Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

श्री आदर्श रामलीला कमेटी गुजरौड़ा फतेहपुर के तत्वावधान में किया जा रहा लीला का मंचन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- श्री आदर्श रामलीला कमेटी गुजरौड़ा फतेहपुर के तत्वावधान में 13/10/2024 से 23/10/2024 तक पंचम लीला का मंचन किया जा रहा है।संरक्षकः डॉ.रेनू शरण ने बताया कि कमेटी के अध्यक्ष श्री पंकज रौतेला जी की अध्यक्षता में कल मुख्य रूप से क्षेत्र के बहुचर्चित व्यास श्री कपिल देव जी चारधाम मंदिर कमेटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री नारायण सिंह मेहरा  भाई विपिन पड़लिया, अभिषेक जोशी जी उपस्थित रहे।तथा मंच का संचालन सचिव,

 

भगवान सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया साथ में  कोषाध्यक्ष श्री दीपक रौतेला जी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) संरक्षकः राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ महिला मोर्चा भारत राष्ट्रीय अध्यक्षःडॉ.रेनू शरण,महाप्रबंधक संजय जोशी जी,महाप्रबंधक श्री ललित अधिकारी उपसचिव श्री मनोज पतं ,उपाध्यक्ष श्री दिनेश नगरकोटी उपाध्यक्ष दीपक मेहरा व शहर के सम्मानित जन सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!