उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

सतर्क भूमिका निभाने वाले सिपाही का एडीटीएफ में स्थानांतरण

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) सतर्क भूमिका निभाने वाले सिपाही आसिफ हुसैन का एडीटीएफ में स्थानांतरण (थाना नानकमत्ता के थाना अध्यक्ष केसी आर्या सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई) नानकमत्ता अपराधिक मामलों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड पुलिस के नौजवान सिपाही आसिफ हुसैन के कंधों पर अब एडीटीएफ जनपद ऊधम सिंह में नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि आसिफ हुसैन इससे पूर्व रम्पुरा पुलिस चौकी, कोतवाली रुद्रपुर में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

उन्होंने नशे के खिलाफ जारी अभियान में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। इसके अलावा चोरी जैसे संगीन मामलों में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ कई ऐसी घटनाओं का खुलासा करने में सफलता हासिल की थी। वही बीते कुछ महीने पहले उनका स्थानांतरण थाना नानकमत्ता में हो गया था। जिसके बाद उन्होंने वहां भी कई संगीन मामलों के खुलासे में थाना पुलिस में अपनी अहम भूमिका निभाई। वही उन्होंने नानकमत्ता से हत्यारोपी जरनैल सिंह की गिरफ्तारी में अहम किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें 👉  गहरी खाई में गिरे बाइक सवार घायलों के लिए पुलिस बनी संकट मोचन…..

 

जरनैल सिंह पिछले 12 सालों से हत्या के मामले में फरार चल रहा था।उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित भी था। इसकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड पुलिस के सिपाही आसिफ हुसैन को अब पुलिस विभाग ने एडीटीएफ जनपद ऊधम सिंह की टीम में शामिल किया है। जिसके बाद उनका थाना नानकमत्ता से रुद्रपुर से स्थानांतरण किया गया है। वही थाना नानकमत्ता के थाना प्रभारी के सी आर्या सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने सिपाही आसिफ हुसैन को भावभीनी विदाई देते हुए, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply