नेत्र दान महा दान कर जाते जाते भी लोगों को नेत्र ज्योति दे गए सरदार सुरजीत सिंह….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर-एलायंस निवासी सरदार परविंदर सिंह पम्मा वीर जी और हरविंदर सिंह हरजी वीर जी के पूज्य पिता जी सरदार सुरजीत सिंह जी वाहेगुरु के चरणों में लीन हो गए।

 

भारत विकास परिषद शाखा रुद्रपुर और  गुरदीप सिंह गाबा द्वारा संपर्क करने पर परिवार द्वारा नेत्रदान के लिए सहमति दी गयी। मुरादाबाद के सी एल गुप्ता नेत्र चिकित्सालय की टीम के द्वारा नेत्रदान का यह पुण्य कार्य करवाया गया। नेत्रदान के समय पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल , नरेंद्र अरोरा, हरनाम चौधरी, राजू गाबा, राजीव मिड्ढा, राजू अरोरा, जसविंदर सिंह खरबंदा जी आदि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

 

भारत विकास परिषद नेत्रदाता परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करता है। स्वर्गीय सुरजीत सिंह जी के नेत्रों से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकेगी।
नेत्र दान करके वे हमेशा के लिए अमर हो गए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!