उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामपुर

कॉर्बेट नेशनल पार्क के टूरिस्ट ढिकाला जोन में थम गया टूरिस्टों का शोर।…..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-देश विदेश के सैलानियों से का मन मोह लेने वाला ढिकाला जोन में आज गुरुवार से टूरिस्टों का शोर तीन महीनों के लिए थम गया हैं। आपको बता दे कॉर्बेट नेशनल पार्क का दिल कहा जाने वाले ढिकाला जोन को टूरिस्ट के लिए बंद कर दिया गया हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क वाघो के घनत्व के लिए जाना जाता हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ में पौधरोपण कर पौधरोपण के लिए किया प्रेरित……

कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में वाघो की संख्या 242 हैं और पक्षियों की 585 प्रजातियां पाई जाती हैं। विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क में देश विदेश से सैलानी यहाँ अमूमन यहाँ टाईगर को देखने आते हैं। जंगल के राजा को अपनी मस्ती में घूमने देख टूरिस्ट प्रसन्न हो जाते है।

यह भी पढ़ें 👉  चुघ ने की खाद्य मंत्री से राशन डिपो बढ़ाने की मांग…….

 

मन को मोह लेने वाला यहाँ का वातावरण और खूबसूरत पक्षी विशालकाय हाथियों के बड़े बड़े झुंड खूबसूरत हिरण, बारहसिंघा, सवार, काकड़, आदि यहाँ आम तौर पर देखे जा सकते है। अब यहाँ के सौंदर्य को निहारने के लिए सैलानियों को तीन महीने का लम्बा इन्तेजार करना होगा

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर सुपरटेक मॉल में व्यापारी बैठे धरने पर....  

Leave a Reply