उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

सद्दाम हत्याकांड- कबाड़ के रुपए को लेकर की गई सद्दाम की हत्या…

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने किया हत्याकांड का खुलासा

हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार तीन की तलाश जारी

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) जिस सद्दाम की तलाश पुलिस गुमशुदगी में कर रही थी।उसी सद्दाम की हत्या की गुत्थी सुलझाने में कोतवाली पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है।इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि बीती 19/05/22 को नबी अहमद पुत्र अली अहमद निवासी वार्ड नंबर 29 सुभाष कालोनी द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि उनका पुत्र सद्दाम उम्र 24 वर्ष बीती 18/5/22 को कबाड़ एकत्रित करने गया था।

 

उसी समय से वह घर से लापता है, तथा सद्दाम नवाब निवासी सुभाष कालोनी के कबाड़ के गोदाम में काम करता है। उन्होंने बताया कि नवाब से पूछने पर उसने सटीक जवाब नहीं दिया। सद्दाम के पिता नबी हसन ने संदेह है कि उनके पुत्र सद्दाम को नवाब व उसके अंन्य साथियों ने कही गायब कर दिया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 320/22 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश अनुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपराध तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह के नेतृत्व में कोतवाल विक्रम राठौर को निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

इस मामले में संदिग्ध नवाब के घर पर नहीं होने से पुलिस का शक और मजबूत हो गया।इस मामले की जांच के दौरान 20/05/22 को मुकदमे में दो आरोपियों को गंगाराम व शहनवाज की संदिग्ध गतिविधि पाएं जाने पर पुलिस ने उन्हें गाबा चौक से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। लेकिन पुलिस पूछताछ में यह दोनों टालमटोल करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने इनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी।जिस पर गंगाराम व शहनवाज द्वारा बताया गया कि 18/5/22 की रात को लापता सद्दाम का रोज की तरह कबाड़ बीनकर नवाब के गोदाम में आया।

 

जहां नवाब,निशा, ज़ुबैर, गंगाराम और शहनवाज द्वारा सद्दाम की हत्या कर उसका शव एनामिटी पब्लिक स्कूल से आगे श्मशान घाट के पास ढलान में फैंक दिया गया। पुलिस ने आरोपी गंगाराम और शहनवाज की निशानदेही पर पर सद्दाम का शव उक्त जगह से बरामद कर लिया। हत्याकांड के आरोपी गंगाराम और शहनवाज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिनांक 18/5/22 की रात सद्दाम गंगाराम, शहनवाज और ज़ुबैर नवाब के गोदाम में कबाड़ डालने का काम किया करता था।नवाब और उसकी महिमा मित्र निशा नवाब के कबाड़ गोदाम में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

जहां सद्दाम का कबाड़ के रुपए के लेन-देन को लेकर नवाब से विवाद हो गया था।तेश में आकर सद्दाम ने नवाब का कलर पकड़ लिया था। जिसके बाद नवाब और उसकी महिला मित्र निशा, गंगाराम और शहनवाज ने एक राय होकर सद्दाम के साथ मारपीट कर उसे नीचे गिरा दिया। जिसके बाद नाक मुंह बंद कर दम घोट कर सद्दाम की हत्या कर दी गई। वही सद्दाम की पहचान छिपाने के लिए उसके कपड़े उतारकर उसके मुंह तथा शरीर पर चाकू से हमला कर शव को क्षत विक्षत कर दिया।

 

वही उसके चेहरे पर को कुचल दिया।19 म ई को सद्दाम के शव को कबाड़ ले जाने वाले रिक्शा में रखकर ढलान में झंडियों में फेंक दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 302/201/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है। वही इस हत्याकांड में शामिल गंगाराम और शहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नवाब,जुबेर और निशा अभी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।एस एस पी ने कहा कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर,उप निरीक्षक दिनेश सिंह,उप निरीक्षक अनिल जोशी, कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कपाडी,एस आई जय प्रकाश,एस आई अशोक कडपाल, सिपाही अजय रावत, प्रमोद रावत,एस आई राजेंद्र प्रसाद। ममता आर्या शामिल हैं। वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने इस मामले में अहम भूमिका निभाने वाले बाजार पुलिस चौकी के दो सिपाहियों को 2500 रूपए का इनाम देने की घोषणा की है। जिससे बाजार पुलिस चौकी में तैनात दीपक पाल और दिनेश का शामिल हैं।

Leave a Reply