रुद्रपुर- आपको बता दें रुद्रपुर नगर के चिकित्सक डॉ नारायण दास अदलखा के छोटा सुपुत्र एवं डॉक्टर दीपक पता लगा का भाई गगन अदलखा जो दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान उनका निधन हो गया निधन की खबर सुनते ही रुद्रपुर शहर में शॉक मैं सारे व्यापारी ने व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की देवभूमि व्यापार मंडल द्वारा मीडिया को सूचना दी गई
जिसमें बताया गया कि 21 साथ 2022 को निजी निवास पुरानी इलाहाबाद बैंक गली मुख्य बाजार से चलकर किच्छा रोड मुफ्त धाम पर उनका संस्कार सुनिश्चित हुआ है रुद्रपुर भूमि व्यापार मंडल स्वर्गीय गगन अदरक का के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है

