अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताते हुए,युवा कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना का देशभर के साथ ही उत्तराखंड में भी कड़ा विरोध हो रहा है। इसी क्रम में सोमवार को यहां महाराणा प्रताप चौक पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।

 

अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता यहां महाराणा प्रताप चौक के समीप एकत्रित हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि सेना में भर्ती होने के लिए सुबह दोपहर, शाम देश के युवा कड़ी धूप में मेहनत करने में जुटे हैं,

 

लेकिन मोदी सरकार ने उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए अग्निपथ योजना के तहत चार वर्षों के लिए ठेका प्रथा शुरू कर दी जो कि न्यायोचित नहीं है। युवा कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध करते हुए पूर्व की भांति सेना भर्ती की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!