हल्द्वानी- हल्द्वानी शहर में बुलेट ने स्कूटी सवार राजस्व कर्मी को टक्कर मार दी। आसपास के लोग उन्हें लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान कर ली है। कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहा के पास बुलेट ने स्कूटी सवार राजस्व कर्मी को टक्कर मार दी। आसपास के लोग उन्हें लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान कर ली है। पुलिस के अनुसार आरोपी कक्षा 12 का छात्र है और बिना हेलमेट तेजी से वाहन चला रहा था।
राजस्व कर्मी वीरेंद्र पांडे एसडीएम परिसर में ही रहते थे। देर रात वह स्कूटी से किसी काम से जा रहे थे। स्टेडियम तिराहा के पास बुलेट सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह जमीन पर गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। वीरेंद्र पांडेय के पुत्र ऋषि पांडे ने अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी हल्द्वानी राजेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पांडे मई 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। सीसीटीवी में अत्यधिक तेजी से वाहन चलाने की बात सामने आई है।

