उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण।छोटे व्यापारियों ने कहा पक्षपात कर रही है नगर पंचायत।..

ख़बर शेयर करें -

छोटे व्यापारियों ने कहा पक्षपात कर रही है नगर पंचायत।

बाजार में घूमकर सड़क पर बैठे छोटे व्यापारियों को हटाया

चेतावनी को नहीं मानने वाले फड़ व्यवसाइयों का चालान किया गया

नगर पंचायत ने बाजार से अतिक्रमण हटाने की दी थी चेतावनी

कालाढूंगी-(ज़ुबैर आलम) बुधवार को कालाढूंगी प्रशासन ने बाजार में घूमकर सड़क पर बैठे छोटे व्यापारियों को हटाया दिया। कुछ दिन पूर्व ही नगर पंचायत ने बाजार से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। चेतावनी को नहीं मानने वाले फड़ व्यवसाइयों का चालान किया गया तो, कुछ व्यवसाइयों का सामान नगर पंचायत की टीम उठाकर ले गयी। इधर अधिकांश व्यवसाइयों की प्रशासन की टीम से झड़प भी हुई। लोगों का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर छोटे व गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

वही जिन लोगों के पास अपनी दुकानें हैं और बिल्कुल सही जगह पर बनी है उन लोगों ने भी अपनी दुकानों के सामने लाइन से टीन सेट और काली पन्नी के त्रिपाल डालकर 10 10 फिट जगह को घेर रखा है और वही अपनी दुकानों के सामने अपनी दुकानों के बोर्ड रोड में रख रखे हैं पीछे की दुकानों को भी ढक दिया है इन लोगों से प्रशासन कुछ नहीं कह रहा है उन लोगों के पास तक भी नहीं गए केवल गरीब लोगों को ही चालान काटे गए और उनके सामानों को जप्त किया गया जब भी हम ही गरीब व्यक्ति नगर पालिका से लाइसेंस बनवाते हैं और मैसूर और तेंबजारी भी  हम ही देते हैं यह कैसा दोगला व्यवहार किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

हमसे जो लोग नालों व नालियों पर पक्के अतिक्रमण करके बैठे हैं, उन लोगों से प्रशासन की टीम ने कुछ नहीं कहा। 01-इधर जनसेवा कमेटी के अध्यक्ष जाहिद हबीबी ने कहा कि इन फड़ व्यवसाइयों के बलबूते ही नगर पंचायत लाखों रुपयों का तहबाजारी ठेका करती है, नगर पंचायत इन्हें फड़ लगाने के लाइसेंस देती है, यह लोग फड़ लगाने का महसूल देते हैं, उसके बावजूद इन्ही लोगों को परेशान किया जाता है। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम रेखा कोहली, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रतिभा कोहली समेत कालाढूंगी पुलिस एवं  राजस्व व नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply