उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिला पंचायत कार्यालय के सामने से निगम प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ख़बर शेयर करें -

नगर निगम रुद्रपुर ने फंडों का सामान किया जब्त

एसडीएम,नगर आयुक्त और पुलिस फोर्स रही मौजूद

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) नगर निगम रुद्रपुर प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर एआरटीओ कार्यालय पुलिस लाइन सहित अन्य सरकारी दफ्तरों के आसपास अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। प्रशासन ने सख्त रुख इख्तियार करते हुए जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।इस दौरान प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के दौरान फंड वालों का सामान भी जब्त कर लिया।इस दौरान वहां मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

एसडीएम प्रत्युष सिंह ने अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत देते हुए पुनः अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि जिला मुख्यालय के आसपास अतिक्रमण किया जा रहा है।आर टी ओ, पुलिस लाइन सहित सड़क किनारे दर्जनों लोग कारोबार कर रहे हैं। जिसके खिलाफ आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

एसडीएम प्रत्युष सिंह, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, तहसीलदार नितेश डाबर के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स और निगम की टीम साथ जिला प्रशासन ने पुलिस लाइन रोड़ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से खोखे और फंडों को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा ठेलियों को भी वह से हटाने की कार्रवाई की गई।इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।

Leave a Reply