उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रविन्द्र नगर में महानाम संकीर्तन में भाग लेने पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल…

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-(एम सलीम खान) रविन्द्र नगर में महानाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच कर पूजा अर्चना की एवं शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की इस दौरान कीर्तन मंडली कई स्थानों पहुंची

 

गीताश्री कलकत्ता (हुगली),गोविन्द सम्प्रदाय महाराष्ट्र,राधे राधे सम्प्रदाय उत्तर प्रदेश,सुन्दरपुर सम्पदाय उत्तराखंड,अनिमा सम्प्रदाय कलकत्ता,सतीर्थ सम्प्रदाय रुद्रपुर,
से बुलाये गए एवं सुमधुर कंठ में क्षेत्रवासियों को महानाम सुनाया गया। भंडारे में आस पास के क्षेत्रों से भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। रविन्द्र नगर में स्थित आयोजित अखण्ड महानाम संकीर्तन में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को आयोजकों ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

इस दौरान ठुकराल ने संकीर्तन सुना और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। ठुकराल ने कहा धार्मिक आयोजनों से वातावरण शुद्ध और उर्जावान होता है। धार्मिक आयोजन हमें बुराई का त्याग और अच्छा की राह पर चलने की प्रेरणा देते है। ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होनंे कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। इस दौरान कीर्तन मण्डलियों ने संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर ,पूर्व सभासद दिलीप अधिकारी,सुल्तान सिंह,केरु मण्डल,हीरा मोहन,शिखपद सरकार,प्रकाश,विवेक,सपन,विपुल,मानढार,कमलेश,प्रशान्त,संजय,मानष,परितोष,कातिक ,नाराय डे,अर्जुन,बंटी कोली सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजद थे।

Leave a Reply