पुलिस लाईन रुद्रपुर में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर पुलिस की ओर से आपको !!जन्माष्टमी!! के इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
!!जय श्री कृष्ण!!

उधमसिंहनगर-शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पुलिस लाईन रुद्रपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ डॉ मंजुनाथ टि सि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर व एसपी क्राइम उधमसिंहनगर महोदय द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया तदोपरांत महोदय द्वारा समस्त अतिथि गणों को स्मृति स्वरुप पौधे, मोमेन्टो भेंट किए गए।

इसके उपरान्त विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उक्त रंगारग कार्यक्रम में पुलिस परिवार के छोटे-छोटे नन्हें बाल कलाकारों द्वारा कुमाऊं/ गढ़वाली पंजाबी लोकनृत्य, सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में माननीय विधायक रुद्रपुर महोदय, जिलाधिकारी महोदय व उपस्थित अतिथिगणों द्वारा जनपदवासियों को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी।

रात्रि 12 बजे धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं प्रसाद वितरित किया तथा जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए सभी लोगों के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। मंच का संचालन फायरमैन नवल द्वारा किया गया अपने अंदाज से दर्शकों में समा बांध दिया।

इस अवसर पर जनपद उधमसिंहनगर पुलिस के सभी थानों,फायर स्टेशन एवं पुलिस लाईन के द्वारा अपनी-अपनी झांकिया प्रस्तुत की गयी, जिनको देखने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। सभी थानों द्वारा काफी सुंदर झांकियां तैयार की गयी थी

जिसकी अधिकारियों व जनता द्वारा काफी सराहना की गई। जिसमें प्रथम पुरुस्कार थाना कुंडा, को प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी उधमसिंहनगर, सेनानायक 31 बटालियन पीएसी, एसपी विजीलेंस व जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!