
कोटद्वार – सिद्ध बाबा कृषक उत्पादक संगठन सहकारी लिमिटेड, सुखरो देवी, कोटद्वार का सिद्धबली मंदिर परिसर में सिद्ध बाबा प्रसादम आउटलेट का महंत एवं लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप सिंह रावत जी द्वारा लोकार्पण किया गया। उनके द्वारा एफपीओ के कार्य को काफी एप्रिशिएट किया और उनके द्वारा सिद्ध बाबा कृषक उत्पादक संगठन को हर संभव सहयोग करने के लिए कहा कि हम हर संभव कृषक संगठन का सहयोग करेंगे उनके द्वारा सभी उपस्थित हमारी क्लस्टर की बहनों को अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ वार्तालाप किया और सभी को जलपान भी कराया ।

इस कार्यक्रम में सहकारी समिति, पौड़ी के ADCO एवं FPO के नोडल अधिकारी अमित सैनी,ADO शर्मिला राणा और एफ0पी0ओ0 के अध्यक्ष कृपाल सिंह रावत, सचिव वीरेंद्र सिंह कोटवाल, उपाध्यक्ष कुसुम बोठियाल और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में शकुंतला देवी, सीमा देवी, कमल बहादुर प्रधान, रघु लाल चमोला, कैप्टन नेगी जी आदि उपस्थित हुऐ साथ ही हमारे FPO के सदस्य हैं जो की हमारे क्लस्टर के रूप में है वह भी उपस्थित हुऐ। वो बहने हमारे एड्रेस कोड में आई थी। साथ ही पैक्स समिति सुखरो देवी, रमनी, भीमसिंह पुर के सचिव उपस्थित रहे।
साथ ही सहकारिता विभाग पौड़ी के ADCO अमित सैनी जी के सानिध्य में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत सिद्धबली मंदिर परिसर में पेड़ ही लगाएंगे जिसमें चंदन, रुद्राक्ष, बेलपत्री, हरसिंगार, आदि के वृक्ष का वृक्षारोपण भी महंत एवं लैंसडौन विधानसभा के विधायक दिलीप सिंह रावत के सहयोग से किया गया। जिसमें पैक्स समिति के सचिव और सिद्धबाबा FPO के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और कलस्टर की महिलाएं उपस्थिति रही।
