उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामपुर

रामनगर के ढिकली क्षेत्र में रिसॉर्ट और होटलो की पैमाइश से मचा हड़कम्प……

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रामनगर का ढिकली क्षेत्र कभी रिसॉर्ट तो कभी होटलो के अवैध निर्माण को लेकर हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहता हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अब सभी होटलो और रिसॉर्ट की पैमाइश की जा रही हैं। अवैध रूप से बनाये गए होटल और रिसॉर्ट पर बड़ी कार्यवाही हो सकती हैं। उपजिलाधिकारी रामनगर और उपजिलाधिकारी कालाढूंगी  के नेतृत्व में टीम लगातार होटलो और रिसोर्टो की पैमाइश में लगी हुई हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  तराई केन्द्रीय वन प्रभाग लालकुआँ क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक फिर बड़ी कार्रवाई

उप जिलाधिकारी रामनगर गौरव चटवाल के नेतृत्व में ग्राम ढिकुली से लगे रिजॉर्ट और होटलों जैसे कॉर्बेट ट्रेफ, रिवरव्यू रिट्रीट, कॉर्बेट फॉल, और वुड कैसल आदि की पैमाइश की गई वही रिवरव्यू रिट्रीट के जनरल मैनेजर ने बताया कि हमने हाई कोर्ट से स्टे ले रखा है इसी क्रम में वुड कैसल रिजॉर्ट की जनरल मैनेजर ने बताया कि हमने सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रहे ट्रक के ब्रेक फेल, महिला बच्चे समेत एक व्यक्ति बाहर कूदा, कंडक्टर की मौत……

 

वहीं उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होटलों की पैमाइश की जा रही है हमारे क्षेत्र में लगभग 200 होटल और रिसॉर्ट हैं सभी होटलों और रिसोर्ट की अलग अलग तरीके से जांच की जा रही है अभी तक दोनों टीमों के द्वारा लगभग 35 रिजॉर्ट और होटलों की पैमाइश की जा चुकी है, जांच में कमियां पाए जाने पर संबंधित होटल और रिसॉर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply