उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

पौड़ी पुलिस ने गाजियाबाद के परिवार को लौटाई खुशियां…….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनाँक 01.09.2023 से 31.10.2023 तक 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने व अज्ञात शवों की शिनाख्त करने हेतु निर्देशित किया गया है

 

जिसके क्रम में जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश के दौरान कोटद्वार लाल बत्ती पर बस स्टॉप पर एक युवा गुमसुम हालत में अकेला बैठा था। “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा युवा को अपनेपन का एहसास दिलाकर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम उमेर बताया जो मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाकर बातचीत की गई तो उसने अपना पता मुंडाखेडा खुर्जा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को किया याद

 

उक्त युवक को पुलिस टीम के सहयोग से स्थानीय जनता के सामाजिक कार्यकर्ता श्री दलजीत सिंह के वाहन में मदद से युवा बालक को प्रेमधाम आश्रम, नजीबाबाद, बिजनौर लावारिश में दाखिल किया गया। उक्त युवक द्वारा अपना नाम व पता गलत बताया गया था लेकिन उसकी भाषा आदि से लग गया था कि यह युवा जनपद बुलंदशहर या गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के किसी स्थान का हो सकता है। पुलिस टीम द्वारा इन्हीं स्थानों को ध्यान में रखते हुए सोशल साइड प्लेटफार्म, खुर्जा थाने की पुलिस एवं मुंडाखेड़ा गांव वालों से उक्त युवक के परिजनों की तलाश जारी रखी।

यह भी पढ़ें 👉  परिवार के दस लोगों को बेहोश कर घर से उड़ाए नकदी व जेवरात, खाने का सैंपल जांच को भेजा……

 

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा ग्राम पसोंडा के श्री खालिद से संपर्क कर उनके व्हाट्सएप पर उक्त युवा के परिजनों की तलाश हेतु फोटो और वीडियों भेजे गये तो श्री खालिद द्वारा उस फोटो और वीडियो को गांव में अलग-अलग समूह में भेजा गया तथा बताया यह बालक तो आसिफ है जो पसोंडा का रहने वाला है। पौड़ी की “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा अथक प्रयासों से बौद्धिक दिव्यांग युवा आसिफ के माता श्रीमती मीना व पिता श्री बाबू खां पुत्र चांद खां, हाल-निवासी इमरान पुत्र मुस्ता गांव पसोंडा, भूमिया मंदिर, थाना टीला मोड़,

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा सरकार बताए केदारनाथ जी में कितना सोना चढ़ा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना......

 

गाजियाबाद, मूल निवासी-मौहल्ला खीरखानी, थाना कोतवाली खुर्जा, बुलंदशहर और छोटे भाई सलमान को प्रेमधाम आश्रम बुलाकर युवक आसिफ को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। “ऑपरेशन स्माइल” टीम के माध्यम से अपने बेटे को सकुशल पाकर उनके परिजनों  द्वारा पौड़ी पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद अदा किया गया। पुलिस टीम:-महिला उप निरीक्षक सुमनलता,अपर उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह,मुख्य आरक्षी श्री राजपाल,आरक्षी शेखर सैनी कांस्टेबल दिगंबर सिंह,महिला आरक्षी विद्या मेहता,आरक्षी श्री मनोज नेगी,कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply