उत्तराखण्ड क्राइम पोड़ी

सत्यापन न कराने वाले वाले 36 लापरवाह मकान मालिकों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 03 लाख 60 हज़ार का जुर्माना……

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बाहरी राज्यों से जनपद पौड़ी में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों जैसे छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का अपने अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  सड़क सुरक्षाओं के मध्यनजर पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी…..

जिसके क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा आज दिनाँक 25.08.2024 को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाकर 88 किरायेदार, 101 मजदूर, 39 रेड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले 34 मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत प्रत्येक मकान मालिक के 10000 रु0 कुल 3,60,000/-

यह भी पढ़ें 👉  सड़क पर खड़े वाहन दे रहे हैं मौत को दावत" गहरी नींद में सौया जिम्मेदार महकमा" हवाहवाई रहा कप्तान का आदेश।

 

(कोटद्वार-17,  श्रीनगर-17, सतपुली-01, पैठाणी-01) के चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किये गये। अपराध पर रोकथाम हेतु पौड़ी पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है यदि आपको अपने आसपास कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तो नजदीकी थाना अथवा आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply