उत्तराखण्ड ज़रा हटके पोड़ी

शारदीय नवरात्रों के दौरान पौड़ी पुलिस ने छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने का मिशन किया तेज….

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी पुलिस स्कूलों मा जै कि बेटियों तै सिखोंण लगी च आत्मरक्षा का गुर, अब बेटियाँ खुद करली अपणी रक्षा….

पौड़ी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा “एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर थानों पर नियुक्त समस्त हेल्प डेस्क कार्मिकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को जागरूक करते हुये आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- आठवीं के छात्र ने गवाए लाखो रुपये गेम आईडी के चक्कर में की ये गलती......

जिसके क्रम में दिनांक 17.10.2023 को महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा “देवभूमि पब्लिक स्कूल नकोट  बिलकेदार” में छात्राओं को Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया जिससे स्कूली छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायता मिलेगी व उनमें सुरक्षा की भावना भी जागृत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- हाईकोर्ट परिसर में कुत्तों के झूंड ने बच्ची को नोचा......

➡️ सोशल साइट्स पर असामाजिक तत्वों द्वारा फेक आईडी बनाकर छात्राओं के साथ ब्लैकमेलिंग जैसी घटनायें की जाती हैं, इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी।

➡️ छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में भी जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - MBPG कॉलेज में हंगामा, पेट्रोल की बोतल लेकर छत पर चढ़े छात्र नेता, पुलिस और कॉलेज प्रशासन के फूले हाथ- पांव

➡️ छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराध, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930 और उत्तराखण्ड पुलिस एप में महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध गौरा शक्ति मॉड्यूल में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही छात्राओं को “गुड टच बैड टच” के अन्तर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Leave a Reply