उत्तराखण्ड काशीपुर क्राइम

 पुलिस का नकाबजनों पर प्रहार 04 गिरफ्तार व लाखों का माल बरामद।….

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर-(सुनील शर्मा) दिनांक 03.05.2022 की रात्रि में वादी मुकदमा डा0 ईश्वर अग्रवाल पुत्र प्रदीप पैगिया निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पीछे बाजपुर रोड काशीपुर थाना आईटीआई , ऊधमसिंहनगर ने रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा अस्लाह से लैस होकर घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बेखौफ होकर वादी के घर में घुसकर अलामारी का लाक तोड़कर चांदी के आभूषण व वर्तन आदि चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दिए गये प्रार्थना पत्र के आधार पर दिनांक 03.05.2022 को थाना हाजा पर मु.एफआईआर नम्बर 171/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया

बदमाशों द्वारा अस्लाह से लैस होकर बेखौफ होकर उक्त वारदात को अंजाम देने के कारण वादी एवं आसपास के लोगों में काफी रोष व भय का वातावरण था । घटना की गम्भीरता एवं आमजनमानस में व्याप्त भय के माहौल को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर डा0मंजुनाथ टीसी के आदेशानुसार पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सरकारी अस्पतालों में सस्ता हुआ इलाज, एक्सरे से लेकर सीटी स्कैन तक का देना होगा कम शुल्क.......

 

गठित पुलिस टीमों द्वारा अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश व माल बरामदगी हेतु अथक प्रयास व मेहनत करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज , एसओजी से प्राप्त सर्विलांस सम्बन्धी जानकारी व प्रभावी पतारसी सुरागरसी से आज दिनांक – 18.05.2022 को मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त निम्नलिखित 04 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से प्रातः 07.40 बजे घटना उक्त में चोरी किए गये लगभग 01 लाख रुपये के चांदी के वर्तन व सिक्कों तथा एक अवैध तमंचा व 02 कारतूस व 02 चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।

(1)छुट्टन पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी ग्राम सैवियाकला थाना पटवाई जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश सिटी से आगे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई
(2)चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी निवासी समदा , रामसहाय का मझरा थाना मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद हाल निवासी महुवाखेड़ागंज थाना आईटीआई , ऊधमसिहनगर

(3) विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सैजनी थाना बनियाढेर जिला सम्भल उ0प्र0
(4)मौ0यासीन पुत्र फूल मियां निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना बगदा जिला बूंगा उत्तर 24 परगना , पश्चिम बंगाल हाल निवासी खजूरिया खास , दिल्ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सस्ते में सामान देने से मना करने पर चाकू से हमला, नुमाइश में हुआ विवाद, दुकानदार घायल........

 

पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा घटना में खैरूल नाम के एक अन्य अभियुक्त के संलिप्त होने की बात बताई गयी है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा एक योजना के तहत आपराधिक षडयन्त्र रचकर अवैध अस्लहों से लैस होकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है जिनके विरुद्ध मुकदमे में धारा 411/120 बी आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा सभी अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण
(1)छुट्टन पुत्र स्व0 सोहन लाल निवासी ग्राम सैवियाकला थाना पटवाई जिला रामपुर उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश सिटी से आगे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई
(2)चन्द्रपाल सैनी उर्फ पण्डित पुत्र लालमन सैनी निवासी समदा , रामसहाय का मझरा थाना मूंढापाण्डे जिला मुरादाबाद हाल निवासी महुवाखेड़ागंज थाना आईटीआई , ऊधमसिहनगर

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

(3) विनोद कश्यप पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम सैजनी थाना बनियाढेर जिला सम्भल उ0प्र0
(4)मौ0यासीन पुत्र फूल मियां निवासी ग्राम हरिहरपुर थाना बगदा जिला बूंगा उत्तर 24 परगना , पश्चिम बंगाल हाल निवासी खजूरिया खास , दिल्ली ।

बरामद माल का विवरण
1-चांदी के गिलास -12
2-चांदी के लोटे-2
3-चांदी के सिक्के -6
4-एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस
5- दो अदद अवैध चाकू

 

गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रपाल उर्फ सैनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1-एफआईआर नं0- 06/18 धारा 394 आईपीसी थाना कटघर , मुरादाबाद
2-एफआईआर नं0- 80/18 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना कटघर मुरादाबाद
3-एफआईआर नं0 81/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कटघर मुरादाबाद
4 – एफआईआर नं0 838/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कटघर मुरादाबाद
5 – एफआईआर नं0 173/20 धारा 392 आईपीसी थाना डिलारी मुरादाबाद
6 – एफआईआर नं0 527/17 धारा 341/392 आईपीसी थाना भोजपुर मुरादाबाद
7 – एफआईआर नं0 1456/20 धारा 323,376,377,498ए,504,506 आईपीसी 3/4 द0प्र0अधि0 थाना मझोला मुरादाबाद शामिल हैं।

Leave a Reply