उत्तराखण्ड क्राइम खटीमा

1 किलो 758 किलोग्राम अफीम के साथ  पुलिस ने तीन नशा तस्करो को किया गिरफ्तार………

ख़बर शेयर करें -

खटीमा-  नशा तस्करों पर उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1 किलो 758 किलोग्राम अफीम के साथ खटीमा पुलिस ने तीन नशा तस्कर को भी रुद्रपुर पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी 1 ,69 किलोग्राम अफीम पुलिस यह बड़ी कार्रवाई उधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है जिसकी अंतर राज्य कीमत है 14 लाख रुपया की गई बरामद अफीम की कीमत माल बरामद करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु ₹1000 का नगद इनाम वह कानिहरेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मथ देने की घोषणा की गई है

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने चेक बाउंस सम्बन्धी मामले में फरार वारण्टी को किया गिरफ्तार……

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर में पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधम सिंह नगर के सफल प्रयवेक्षेपण में प्रभारी निरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में दिनांक 17 साथ 2023 को दौरा ने चेकिंग में रोकथाम जुर्म जरायम आवेदक आपदा के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस द्वारा भंवरी की सूचना पर बीज्टी रोड मज गमी तिराहा चौकी मझोला क्षेत्र से अभियुक्त एक धर्मेंद्र कुमार अवस्थी पुत्र राम बहादुर निवासी संण्डाखास खाना निगोही शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 468 ग्राम अवैध अफीम दो पंकज शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला निवासी आम वुजुगे ढाका घनश्याम थाना ब्रांड शाहजहांपुर यूपी के कब्जे से 662 ग्राम अफीम कुल1 किलो 758 के जो कार i10 में परिवहन करते हुए बरामद किया गया है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा हिंसा में महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को धमकी......

 

गिरफ्तार अभियुक्त गाना उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एफ आई आर नंबर 307/23 धारा 8/17/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार अवस्थी पुत्र राम बहादुर निवासी संडे खास थाना निगोही शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश दूसरा पंकज शुक्ला पुत्र विनोद कुमार शुक्ला निवासी आम बुजुर्ग ढाका घनश्याम थाना ब्रांड शाहजहांपुर यूपी तीसरा हरीश कुमार पुत्र नंदलाल निवासी भिंडोरा थाना न्यूरिया पीलीभीत को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस ने की

Leave a Reply