उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

मोबाईल लूटपाट के 02 आरोपियों को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार।…

ख़बर शेयर करें -

किच्छा-(एम सलीम खान) वादी मुकदमा कु कविता पुत्री अमरपाल निवासी रतनपुरी, नोडांडी थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने थाना उपस्थित थाना आकर एक तहरीर तीन अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा मोटरसाइकिल में आकर खुद का मोबाइल फोन रियल मी छीन कर ले जाने संबंधी दी। उक्त तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में अज्ञात अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

मोबाइल फोन छिनौती की बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने व घटनाओं का अनावरण करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर से प्राप्त आदेश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक अपराध के दिशा निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर घटनास्थल के आसपास व अन्य संभावित स्थानों में लगभग 30 सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तथा क्षेत्र में आसपास नशे के आदी युवाओं से गहनता से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन व नशे के आदि युवाओं से की गई पूछताछ से प्राप्त लाभप्रद जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण की तलाश व पतारसी सुरागरसी हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

दिनांक 27.03.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण फैज अहमद पुत्र अतीक अहमद निवासी वार्ड नंबर 20 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर व अजीम पुत्र मकसूर अहमद निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा उधम सिंह नगर के कब्जे से उक्त घटना से संबंधित मोबाइल फोन रियल मी व घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK06AV2315 बरामद होने पर अभियुक्त गण को धारा 392/411 भादवि में गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तगण ने उक्त घटना अपने अन्य साथी अकरम पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी कुरैशी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 थाना किच्छा उधम सिंह नगर के साथ मिलकर करना तथा घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी अभियुक्त अकरम की होना बताया तथा इस समय अकरम का कहीं बाहर होना बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

अभियुक्त गण ने पकड़े जाने के डर से वर्तमान तक उक्त मोबाइल फोन का प्रयोग ना करना बताया। अभियुक्त अकरम उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को आज दिनांक 28.03.2022 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढे से मिला नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव......

नाम पता अभियुक्त

1 -फैज अहमद S/O अतीक अहमद R/O वार्ड न0 20 सिरौली कला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंह नगर उम्र 26 वर्ष

2-अजीम पुत्र मकसूद अहमद नि0 वार्ड न0 15 कुरैशी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उधमसिंहनगर उम्र-23 वर्ष

3-वांछित अभियुक्त –अकरम पुत्र मो0इस्लाम नि0 कुरैशी मोहल्ला वार्ड न0 15 थाना किच्छा उधमसिह नगर

बरामदगी का विवरण

1-एक अदद मोबाईल फोन REAL ME कम्पनी

 2-एक अदद मो0सा0 रजि0 न0 UK06AV2315

पुलिस टीम

1-SO  राजेश पाण्डेय –थाना पुलभट्टा

2-उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र  भट्ट – थाना पुलभट्टा

3-का0 371 धरमवीर सिह – थाना पुलभट्टा

4-का0 550 विजयपाल – थाना पुलभट्टा

5-का0 739 महेन्द्र सिह शामिल हैं।

Leave a Reply