उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

नगर निगम प्रशासन लगाए शीतल जल के विभिन्न क्षेत्रों में प्याऊ-जितेंद्र सरस्वती….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) कांग्रेसी नेता व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा शीतल जल के प्याऊ लगाने की मांग की। जारी एक बयान में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिस प्रकार तापमान 38 डिग्री से 40 डिग्री तक पहुंच रहा है, ऐसे में जरूरी है कि नगर निगम प्रशासन विभिन्न हिस्सों में शीतल जल के प्याऊ लगवाने की व्यवस्था करें ।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव से पहले अखाड़ा बना एमबीपीजी कॉलेज, छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.......

उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत बाहरी क्षेत्रों के साथ मुख्य बाजार,महाराणा प्रताप चौक,रेलवे स्टेशन,रोडवेज बस स्टेशन परिसर, प्राइवेट बस स्टेशन, चेती चौराहा के साथ-साथ विभिन्न हिस्सों में आम नागरिकों के लिए शीतल जल पियाऊ की व्यवस्था करे।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

जिससे आम नागरिकों को भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझाने में राहत मिल सके। कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि इस तरह की व्यवस्था के लिए वह पहले से ही तैयारी करें। उन्होंने नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में वह अपने माध्यम से शीतल पेयजल का संचालन जनहित में मानवीय आधार पर करें।

Leave a Reply