उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

महिला पहलवान के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर बरसीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में गुरुवार को उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अपने उधम सिंह नगर जिले के भ्रमण के दौरान काशीपुर पहुंची। काशीपुर में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

इस दौरान आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी सरकार पर महिला पहलवान के मुद्दे को लेकर जमकर बरसीं। दरअसल उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैंरौला आज काशीपुर पहुंची काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित होटल द हैवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला कांग्रेस की काशीपुर महानगर अध्यक्ष पूजा सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

 

वही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया। वही कार्यक्रम के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के लिए महिलाओं के टिकट की भागीदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह महिला कांग्रेस को टिकट की दावेदारी के प्रतिशत में उलझाना नहीं चाहती है। प्रदेश में महिला कांग्रेस की जो भी महिला अपने क्षेत्र में सक्रिय होगी तथा टिकट के काबिल होगी उनकी कोशिश रहेगी कि उस महिला के लिए लड़ाई लड़कर उसे टिकट दिलवाया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में मनाया गया शिक्षक दिवस……..

 

उन्होंने कहा कि सब लोग जानते हैं कि काम करने वाली जो सरकार थी वह कांग्रेस की सरकार थी। वहीं भाजपा की सरकार मुद्दों से भटकाने और लड़वाने का काम करती है। हेलो भारतीय जनता पार्टी की सरकार से काफी परेशान हैं उन्हें यकीन है कि आगामी आने वाले निकाय चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के बीच में जाएं तथा उनके वार्ड, कमेटी और बूथ के गठन के सम्बंध में जानकारी लेकर उनका गठन जल्द से जल्द कर लें।

 

उन्होंने कहा कि हमारे यहां कि जो पुरुष मतदाता है वह शहर से बाहर जाकर की नौकरी करते हैं और उनकी महिलाएं घर पर ही रहती हैं और उनका वोट प्रतिशत भी ज्यादा है। ऐसे में लोकसभा और निकाय चुनाव के दृष्टिगत उनकी कोशिश है कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ा सकें। उसके लिए हम कोशिश कर रहे हैं 10 महिलाओं को पार्टी पदों पर पार्टी के साथ जोड़ सकें। देश के साथ साथ प्रदेश में चल रहे लव जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने उन्हें आज तक यह समझ में नहीं आ रहा है कि लव जिहाद को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है,

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

 

जब किसी भी समुदाय के दो लोग एक दूसरे को पसंद कर रहे हैं तो उनका व्यक्तिगत मुद्दा है वहीं दूसरी तरफ अगर कोई किसी को जबरदस्ती कर रहा है तो वह किसी भी धर्म में गलत है। कांग्रेस पार्टी हमेशा यह मानती है कि यह लोकतांत्रिक देश है और यहां प्रत्येक धर्म और प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। महिला पहलवानों और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के बीच चल रहे द्वन्द को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे देश की विडंबना है कि जब कोई महिला पहलवान पदक जीतकर लाती है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

 

तो देश के प्रधानमंत्री अपने घर पर बुलाकर उन्हें अपनी बेटी कहकर संबोधित करता है तथा उनके साथ भोज करता है। वही दूसरी तरफ वही महिला पहलवान जब भाजपा के सांसद और फेडरेशन के अध्यक्ष पर यौन शोषण के आरोप लगाती है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री आंख बंद कर लेते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामले में पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होती हैं।

 

जब नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर महिला पहलवान अपना शांतिपूर्वक विरोध मार्च निकालती हैं तो पुलिस उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारती पीटती है उल्टे ही पीड़ित पहलवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो जाती है। देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि बृजभूषण शरण ने ऐसा क्या किया हुआ है कि सरकार उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही।

Leave a Reply