Breaking News

महिला से हुई 48 हजार रुपए की ठगी, पढ़े पुरी ख़बर क्या है मामला…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

आनलाइन पतंजलि योग के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने महिला को बनाया ठगी का शिकार

रुद्रपुर-(एम सलीम खान)पतंजलि योग ग्राम के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला के साथ 48 हजार रुपए की ठगी कर दी। महिला की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।खबर के मुताबिक मनजीत कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी सिविल लाइन रुद्रपुर का कहना है कि उसने बीती 24 अप्रैल 2022 को 35 हजार रुपए के आवेदन किया गया था।

 

उक्त साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर उनके बताए गए बैंक खाते में उनके द्वारा 24 अप्रैल 2022 को 35 हजार रुपए का आनलाइन भुगतान और 25 अप्रैल को 13 हजार का भुगतान किया गया था। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिल भी आन लाइन भेजा गया।

 

इसके बाद जब हरिद्वार स्थित योग ग्राम में संपर्क किया गया तो पता चला कि उनके संस्थान द्वारा कोई भुगतान प्राप्त नहीं किया गया है। मनजीत कौर का कहना है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए ठगी की गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!