रूद्रपुर- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशानुसार बुधवार को तहसील सितारगंज अन्तर्गत हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में ऑन साइट बम थ्रेड मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ,जिसमें एचपीसीएल द्वारा एक अज्ञात बम आईडी का एचपीसीएल के परिसर के अंतर्गत होने की संभावना जताई गई, उक्त सूचना जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को दी गई। तत्पश्चात सूचना मिलते ही तत्काल कंट्रोल रूम द्वारा सूचना पुलिस कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम, बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम, फायर की टीम को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही टीम द्वारा एच0पी0सी0एल0 के संपूर्ण खतरा संभावित एरिया से 115 लोगों को हटाते हुए सभी को मीटिंग पॉइंट पर एकत्रित किया गया
तत्पश्चात बम स्क्वायड टीम द्वारा बाहर से आए तीन संदिग्ध गैस टैंकर चेक किए गए जिसमें से एक गैस टैंकर में एक स्टील बॉक्स प्राप्त हुआ जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट प्राप्त हुआ, जिसकी संपूर्ण जांच करने पर बम नहीं पाया गया और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड में फैली अफवाह का खण्डन करने के साथ ही मॉक डिल का समापन किया गया। मॉक ड्रिल में जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, उधमसिंह नगर ,उमाशंकर नेगी, ए0एस0आई0 बी0आई0डी0एस0 श्री चन्द्र शेखर, एस0एच0ओ सितारगंज प्रकाश सिंह दानू सहित मेडिकल टीम, बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम, फायर की टीम स्थानीय प्रशासन की टीम मौजूद थी।