Breaking News

लालकुआँका होगा चोमुखी विकास, हॉस्पिटल से ले कर अची शिक्षा के लिए उठाउंगी ठोस कदम- डॉ अस्मिता मिश्रा…. अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडल : रेखा आर्या….. भाजपा करती है हिन्दुत्व की रक्षा और कांग्रेस करती है तुष्टीकरण की राजनीति: विकास शर्मा….. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने जनसंपर्क कर  मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा और पार्षद प्रत्याशी पवन राणा के लिए वोट मांगे ….. रुद्रपुर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा  मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस बार भी भाजपा हैट्रिक बनाने जा रही है….. उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोटियाल ने मेयर पतासी संदीप सहगल के पक्ष में मांगे वोट….

लालपुर नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर के पुत्र पूर्व बीटीसी ने किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगे वोट…….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

लालपुर नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर के पुत्र पूर्व बीटीसी ने किया जनसंपर्क घर-घर जाकर मांगे वोट पूर्व बीटीसी अमृतपाल ने कहा लालपुर नगर पंचायत का विकास लालपुर जनता का विकास होगा हर समस्याओं का हाल होगा हमारा परिवार बहुत पुराना परिवार है समाजसेवी भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में हमने कार्य किए हैं लालपुर की जनता को यह विश्वास दिलाता हूं की मेरी माता भाजपा प्रत्याशी है उन्हें भारी मतों से विजय बनाना है भारतीय जनता पार्टी के नारों गुंजलालपुर अमृतपाल जी ने कहा की पूर्व में मैं भी बीटीसी में काफी कार्य कराए हैं

 

यदि मुझे इस बार जनता का सहयोग मिला तो मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूं की लालपुर की समस्याओं को खत्म कर दिया जाएगा जैसे नाली बिजली गरीबी रेखा के कार्ड गरीब बच्चों की शादी में अनुदान और अन्य समस्या जो भी होगी उसे में पूर्ण रूप से निवारण करूंगा मेरे साथ हर वर्ष के लोग कंधे से कंधा मिलाकर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव निशान कमल के फूल भाजपा प्रत्याशी बलविंदर कौर को समर्थन मिल रहा है लालपुर से ब्यूरो शम्मी मैहर की रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!