पन्तनगर- जिलाधिकारी ने पन्तनगर एयरपोर्ट निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि रोड पर सील कोड किया जाये और निर्धारित स्थानों पर व्यू कटर लगाये जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि घांस की एकसमान रूप से कटिंग की जाये और परिसर क्षेत्र स्वच्छ व सुन्दर हो। उन्होंने परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देश दिये कि रोड किनारे (पटरी) की ड्रेसिंग अच्छी हो,ड्रेनेज क्लियर हो तथा फुटपाथ साफ-सुथरी व सुन्दर हों।
उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गमले रखने की व्यवस्था करने के निर्देश परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा मुख्य उद्यान अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने ड्यूटी हेतु तैनात किये जा रहे डॉक्टर्स तथा आगन्तुकों आदि की सूची फोटोग्राफ सहित पुलिस के साथ साझा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
डीएम ने यूनीवर्सिटी के अधिकारियों तथा लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को आपसी समन्वय से, सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने गमलों पर पेंट कराने तथा सैफ हाउस के बाहर लगी नेम प्लेट हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जय भारत सिंह, एसपी मनोज कत्याल, जीबी पन्त यूनीवर्सिटी के डेम मौहम्मद नासिर, परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा, गौरव पाण्डे आदि उपस्थित थे
ख़बर शेयर करें -हरिद्वार-धर्म नगरी हरिद्वार में आयोजित कावड़ मेला अपने अंतिम दौर में चल रहा है बड़ी संख्या में डाक कावड़ के माध्यम से कावड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं और मां गंगा में स्नान कर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर […]
ख़बर शेयर करें -हल्द्वानी- हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के शौचालय में शुक्रवार को भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। उधर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के शौचालय में शुक्रवार को भ्रूण मिलने […]
ख़बर शेयर करें -काशीपुर: अपर जिला अधिकारी वित्त ललित नारायण मिश्र ने कोतवाली का निरीक्षण किया। जहां पर उपस्थित काशीपुर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह और कोतवाल मनोज रतूड़ी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी ने महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के लिए आईं महिलाओं से […]