Breaking News

16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे……..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – आगामी 16 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में विशाल रोड शो करेंगे । जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर ली है । प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट को रोड शो का संयोजक एवं प्रताप बोहरा , सचिन शाह , हरिमोहन अरोरा , एवं उमेश शर्मा को  सह संयोजक नियुक्त किया है ।

प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने जानकारी देते हुए बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए कल से मंडल स्तर पर बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को रोड शो में पहुंचने के लिए जिम्मेदारियां दी जाएंगी । मुख्यमंत्री का रोड शो कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय ,जीजीआईसी से दोपहर 1 बजे शुरू होगा । रोड शो को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रदेश ,जिला एवं मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई है ।

प्रकाश रावत ने बताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है , हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा की जीत सुनिश्चित देख कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अभी से जुट गए हैं ।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!