Breaking News

काशीपुर रामनगर मार्ग पर मजार को हटाया, भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने मजार को हटाने की उठाई थी मांग….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रिपोर्टर सुनील शर्मा काशीपुर

काशीपुर । प्रदेश में धामी सरकार द्वारा हटाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत आखिरकार काशीपुर रामनगर हाईवे पर बनी मजार को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीले पंजे ने  ध्वस्त कर दिया और प्रशासन  ने खड़े होकर जेसीबी से इसे हटा दिया। उल्लेखनीय है कि काशीपुर के भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने इसे हटाने के लिए आवाज उठाई थी।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के  पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे पर बनी,एक राइस मिल के बाहर बनायी गयी  एक अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया,

यह अवैध मजार एन एच के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी जिस कारण दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसे नहीं हटाया गया जिस कारण नोटिस की  अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इसे एन एच के अभियंताओं ने हटा दिया। मजार को हटाने की कारवाई के दौरान एन एचकेअभियंता,एसडीएम रामनगर, तहसीलदार, कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही । मजार के हटने से अब सड़क चौड़ीकरण  में आ रही परेशानी खत्म हो जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!