हल्द्वानी- अब अगर थानेदार और चौकी इंचार्ज आपकी शिकायत नहीं सुन नहीं रहे और एसएसपी स्तर से भी उसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब डीआईजी का जनता दरबार व्हाट्सएप भी लगने जा रहा है। शनिवार से इस जनता दरबार की विधिवत शुरुआत कर दी जाएगी।
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी स्थित उनके कैंप कार्यालय में हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस जनता दरबार में पूरे कुमाऊं से लोग नहीं पहुंच पाते। अब ऐसे लोगों की सहूलियत को देखते हुए डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में कंप्लेन सेल का उद्घाटन किया। कंप्लेन सेल के लिए 7983922572 नंबर भी जारी किया गया है।
इस नंबर पर लोग अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। इन शिकायतों पर की गई या की जा रही कार्रवाई की जानकारी एसएमएस के जरिये शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी। इस शनिवार को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक डीआईजी के जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। डीआईजी ने इंस्पेक्टर देवेश पांडे को कंप्लेन सेल का प्रभारी बनाया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें