उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

अब व्हाट्सएप पर भी लगेगा डीआईजी का जनता दरबार, घर बैठे मिलेगा न्याय…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- अब अगर थानेदार और चौकी इंचार्ज आपकी शिकायत नहीं सुन नहीं रहे और एसएसपी स्तर से भी उसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब डीआईजी का जनता दरबार व्हाट्सएप भी लगने जा रहा है। शनिवार से इस जनता दरबार की विधिवत शुरुआत कर दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी स्थित उनके कैंप कार्यालय में हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस जनता दरबार में पूरे कुमाऊं से लोग नहीं पहुंच पाते। अब ऐसे लोगों की सहूलियत को देखते हुए डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में कंप्लेन सेल का उद्घाटन किया। कंप्लेन सेल के लिए 7983922572 नंबर भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने कस्बा श्रीनगर में आमजन में सुरक्षा की भावना प्रबल करने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने हेतु निकाला फ्लैग मार्च......

 

इस नंबर पर लोग अपनी शिकायतें भेज सकते हैं। इन शिकायतों पर की गई या की जा रही कार्रवाई की जानकारी एसएमएस के जरिये शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी। इस शनिवार को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक डीआईजी के जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। डीआईजी ने इंस्पेक्टर देवेश पांडे को कंप्लेन सेल का प्रभारी बनाया है।

Leave a Reply