उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

डी एस बी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव की  प्रक्रिया में संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया…..

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डी एस बी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव की  प्रक्रिया में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई । मुख्य निर्वाचन अधिकारी निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल  प्रो.नीता बीरा तथा प्रो.संजय पंत  डी एस डब्लू  प्रो.अतुल जोशी चुनाव अधिकारी, प्रो. एचसीएस बिष्ट कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल तथा डी एस डब्लू एवम प्रॉक्टर बोर्ड  के सदस्यों द्वारा के साथ सभी पद के लिए विभिन्न समतियों ने ये प्रक्रिया संपन्न की।  आज दिनांक 3नवंबर 2023को प्रातः 11बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया  संपन्न हुई। आज नामांकन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए  उत्कर्ष बिष्ट, मोहित बिष्ट तथा रोहित जोशी ने नामांकन किया ।

उपाध्यक्ष छात्रा  पद के लिए हेमा रौखोला तथा प्रियांशी चंदोला एवम छात्र उपाध्यक्ष के लिए प्रखर श्रीवास्तव व रोहन शाही ने नामांकन जमा किया। सचिव पद के लिए  अभिषेक बिष्ट तथा हिमाशु मेहरा जबकि संयुक्त सचिव के लिए तुषार भंडारी,सूर्य कमल एवम विक्रम सिंह सोटियाल ने नामांकन किया। संस्कृति सचिव पद के लिए आकांक्षा खनायत, विभोर भट्ट तथा  नामांकन किया। कोषाध्यक्ष के लिए करन कुमार,विश्विद्यालय प्रतिनिधि के लिए भावेश सिंह सोटियाल संकाय प्रतिनिधि में  कृषि विज्ञान वर्ग से विष्णु कुमार शर्मा तथा कला वर्ग से पवन कुमार टम्टा ने नमाकन पत्र  जमा  किया।

यह भी पढ़ें 👉  अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने किया कार्यकारणी का विस्तार,महिला प्रदेश अध्यक्ष बनी तनुजा जोशी.......

प्रो.नीता बोरा मुख्य चुनाव अधिकारी तथा निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए दिनांक 5नवंबर ,2023 दिन रविवार को परिसर यथावत खोला जाएगा जिसमे प्रवेश प्रक्रिया चलेगी । इस प्रक्रिया में डी एस डब्लू कार्यालय में  प्रो. आर सी जोशी,प्रो.ललित तिवारी, प्रो.राजीव उपाध्याय,प्रो.संजय टम्टा,प्रो.लता पांडे,प्रो.ज्योति जोशी,प्रो.विमल पांडे, प्रो. सुषमा टम्टा,प्रो. अर्चना श्रीवास्तव,प्रो.अमित जोशी,प्रो.आलोक  दुर्गापाल,प्रो. जया तिवारी,प्रो.नीलू लोधियल, प्रो.आशीष मेहता,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में मिला डेंगू का पहला रोगी दूसरे संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आना बाकी, ये हैं लक्षण और बचाव के उपाय......

 

डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.गगन होठी, डॉ.महेश आर्या, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.राजकुमार, डॉ.अनिता कुमारी, डॉ.छवि आर्या , डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.प्रकाश चनियाल, डॉ.सुनील चनियाल, डॉ.शिवांगी चानियाल, डॉ.शिवानी रावत़, डॉ.अंकिता आर्या, डॉ.प्रियंका रूवाली, डॉ.पंकज सिंह, डॉ.स्पर्श भट्ट, डॉ.गिरीश चन्द्र, डॉ.हिमानी कार्की, डॉ.प्रभा पंत, डॉ.हेम भट्ट, डॉ.अशोक कुमार,इत्यादि ने नामांकन प्रक्रिया में योगदान दिया

Leave a Reply