Breaking News

गदरपुर में ‘नई उम्मीद नई पहल’ स्वास्थ्य शिविर: 540 लाभार्थियों को निशुल्क जांच और दवाइयां प्रदान….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

गदरपुर – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के आदेश व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के के अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को नई उम्मीद नई पहल हेल्थ कैंप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष  मनोज कुमार एवं समस्त सभासद नगर पालिका परिषद गदरपुर के द्वारा किया गया कैंप में उपस्थित समस्त लाभार्थियों के बीपी शुगर, टीवी, कैंसर, आंखों की जांच, तथा अन्य समस्त  पैथोलॉजी  जांच निशुल्क की गई तथा एमसीडी के समस्त  अंडर ट्रीटमेंट मरीजों की जांच की गई तथा दवा वितरण की गई शिविर में 540 लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया गया ।

शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र मलिक, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु  द्वारा किया गया तथा शिविर लगाने हेतु प्रभारी  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के अधिकारी कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा  इस प्रकार के कैंप अन्य ब्लॉक में भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें