
देहरादून – राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के पर्वतारोहण दल ने उत्तरकाशी स्थित दुर्गम और बर्फीली केदार डोम चोटी (6831 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर एक नया इतिहास रच दिया है। यह पर्वतारोहण अभियान उप कमांडेंट अवनीश पुरोहित के नेतृत्व में अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पूरा किया गया।

अत्यधिक कठिन मौसम, ऊंचाई और खतरनाक रास्तों के बीच NDRF के दल ने अदम्य साहस और दृढ़ निश्चय का परिचय देते हुए इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह उपलब्धि बल की आपदा प्रबंधन क्षमता, मानसिक और शारीरिक दृढ़ता का प्रमाण है।
चोटी फतह के बाद जब अभियान दल देहरादून स्थित RRC (रीजनल रिस्पांस सेंटर) पहुँचा, तो वहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता 15 NDRF के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने की। इस मौके पर सहायक कमांडेंट राजू एस. धपोला और उनकी टीमें भी मौजूद रहीं।
कमांडेंट दराल ने दल के साहस और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि “यह अभियान NDRF की क्षमताओं में एक नया आयाम जोड़ता है और आने वाले समय में राहत एवं बचाव कार्यों में नई प्रेरणा देगा।”
