उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

उत्तरप्रेदश के नशा सौदागर को लाखों की स्मेक के साथ नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने नशा सौदागर को लाखों की स्मेक के साथ किया गिरफ्तार……

हल्द्वानी- (अरीश सिद्दीकी) काठगोदाम पुलिस और एसओजी के हाथों बड़ी कामयाबी हाथ लगी है हल्द्वानी और पहाड़ों पर नशे की खेप सप्लाई करने की फिराक में लगे बरेली के तस्कर को पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार लिया है। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल बनाने हेतु मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

 

हरबन्स सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने शनिवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्करों से 138 ग्राम स्मैक के बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही उ.नि. फिरोज आलम एकॉन्स्टेबल करतार सिंह कांस्टेबल कुंदन कठायतर कांस्टेबल अशीक रावत ने मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत आरोपी सुरेश मौर्य पुत्र राम मोर्य निवासी। 

 

258 अशोक नगर पो० मणिनाथ थाना सुभाष नगर ज़िला बरेली 3000 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम से 138 ग्राम स्मैक को मोटरसाइकिल में तस्करी करते हुये नैनीताल हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लैक्स के पास काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही नैनीताल में हंगामे की भेंट चढ़ी आप के पदाधिकारियों की बैठक, कई नेताओं ने भेजे इस्तीफे उ.नि. फिरोज आलम एकॉन्स्टेबल करतार सिंह कांस्टेबल कुंदन कठायतर कांस्टेबल अशीक रावत के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफआईआर नं० 14/2023 धारा। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

8/21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ आरोपी द्वारा बताया गया कि यह 30 का रहने वाला जो अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली से लेकर हल्द्वानी य आस पास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करता है। आरोपी के साथ स्मैक तस्करी में सम्मलित अन्य साथियों को भी तस्दीक किया जा रहा है।  गिरफ्तार घटनास्थल- नैनीताल हल्द्वानी मुख्य मार्ग स्थिति बेलवाल कॉम्प्लेक्स के पास काठगोदाम  आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों जनपदों से जानकारी प्राप्त की जा रही है। गिरफ्तार  आरोपी सुरेश मौर्य पुत्र राम मौर्य निवासी अशोक नगर पो० मणिनाथ थाना सुभाष नगर ज़िला बरेली 30प्र0 को वेलवाल कम्पलेक्स काठगोदाम बरामदगी विवरण-अभि के कब्जे से 138 ग्राम स्मैक बरामद।मोटर साईकिल UP25DC-3486

Leave a Reply