Breaking News

नैनीताल पुलिस का सट्टेबाजों पर शिकंजा – बनभूलपुरा में अलग-अलग मामलो में दो गिरफ्तार….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में जुआ/सट्टा के कारोबार की रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी का विवरण….

चेकिंग और गश्त के दौरान पहला मामला सामने आया, जिसमें गिरफ्तार आरोपी खालिद उर्फ राजू (28 वर्ष) है, जो मोहम्मद ताहिर का पुत्र है और गली नंबर 17, गफूर हलवाई के पास, बनभूलपुरा का निवासी है। उसे गली नंबर 18, अबरार के घर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से 1,180 रुपये नकद, सट्टा पर्ची, पैन और गत्ता बरामद किया। इस मामले में अपराध संख्या 46/25 के तहत धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

दूसरे मामले में गिरफ्तार आरोपी अखलाक हुसैन (35 वर्ष) है, जो अल्ताफ का पुत्र है और गली नंबर 18, बनभूलपुरा, नैनीताल का निवासी है। उसे भी गली नंबर 18, बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने 1,170 रुपये नकद, सट्टा पर्ची, पैन और गत्ता बरामद किया। इस मामले में अपराध संख्या 47/25 के तहत धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में बनभूलपुरा थाना पुलिस की विशेष टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टीम में कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल महबूब अली शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!