उत्तराखण्ड कालादुंगी क्राइम

नैनीताल पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

कालाढूगी- गिरफ्तार अभियुक्त : मंगत सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम मोहली जंगल पोस्ट ऑफिस बजूवानगला थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान व आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन  -2024 के तहत भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ

 

यह भी पढ़ें 👉  नीलकंठ कांवड़ मेला में पुलिस लगातार निभा रही मानवता का धर्म……..

मुखविर की सूचना पर गडप्पू जंगल क्षेत्र कालाढूंगी से अभियुक्त मंगत सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम मोहली जंगल पोस्ट ऑफिस बजूवानगला थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को कच्ची शराब बनाते समय मय शराब भट्टी, व कच्ची शराब बनाने के उपकरण व 60 लीटर अवैध कच्ची के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 02 डर्मू में करीब 200 लीटर लहन को नष्ट किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 27/2024 धारा 60(1) , 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय संघ कूटा ने डीएसबी के पांच विद्यार्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर दी शुभकामनाएं.......

बरामदगी का विवरणः

कच्ची शराब बनाने के उपरण (1) दो लोहे के ड्रम, (2) दो मिट्टी की हांडी, (3) दो पाईप, (4) प्लास्टिक का टब (5) 60 लीटर कच्ची शराब (6) लगभग 200 लीटर लहन

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल दिवस की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस…….

गिरफ्तारी टीम:-

उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र पन्त । चौकी प्रभारी कोटाबाग

कानि0 42 ना0पु0 अखिलेश तिवारी

कानि0 695 ना0पु0 हीरा राम

कानि0 147 ना0पु0 स्वरूप सिंह

कानि0 452 ना0पु0 रविन्द्र सिंह

Leave a Reply