उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नगर निगम रुद्रपुर की एक तरफा कार्यवाही से भड़के राधा कुंड बचाओ समिति के सदस्य

ख़बर शेयर करें -

मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा और प्रापर्टी डीलर रोशन अरोरा पर लगें जमीन हड़पने के आरोप

अतिक्रमण हटाने गयी नगर निगम की टीम पर लगा लूटपाट करने का आरोप

राधा कुंड के महंत बाबा राम बालक दास की कुटिया को तेहस नहस कर गयी निगम की टीम

विरोध में मेयर, भाजपा नेता और निगम के खिलाफ प्रदर्शन

बिना नोटिस के अतिक्रमण हटाने से हिंदू समाज में गुस्सा

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) तपोस्थली राधा कुंड पर फिर एक बार नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह और भाजपा नेता विकास शर्मा के इशारे पर बिना नोटिस जारी किए अतिक्रमण हटाने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि रुद्रपुर के शैलजा फार्म की इस कीमती जमीन को हड़पने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। वही इस मामले को लेकर फिर एक बार मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा और एक प्रार्पटी डीलर रोशन अरोरा पर राधा कुंड बचाओ समिति के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाएं है।

 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि इससे पहले भी इस कीमती जमीन को हड़पने के आरोप मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा और प्रापर्टी डीलर रोशन अरोरा पर लग चुके हैं। वही अतिक्रमण हटाने आई नगर निगम रुद्रपुर की टीम वहां लगें शागौन के हरे भरे पेड़ों को उजड़ने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों के विरोध के बाद टीम वापस लौट गयी। आपको बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम की टीम शनिवार को शैलजा फार्म स्थित राधा कुंड गौ शाला पहुंची। जहां अतिक्रमण हटाने आए नगर निगम के अधीकारी और कर्मचारियों ने बिना नोटिस जारी किए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राधा कुंड के महंत बाबा राम बालक दास के साथ अभद् व्यवहार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बनभूलपुरा में 100 से ज्यादा घरों पर लगे लाल निशान, सर्वे के बाद अब चलेगा बुलडोजर......

 

वही उन्होंने महंत की कुटिया को तेहस नहस कर दिया। इसके अलावा नगर निगम की टीम ने वहां लगें शागौन के हरे भरे लहलहाते पेड़ों को भी काटने का प्रयास किया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। विरोध देखते हुए नगर निगम की टीम वहां से बैंरिग लौट गयी। जिसके बाद राधा कुंड बचाओ समिति के सदस्यों ने रविवार को निगम सहित मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा और प्रापर्टी डीलर रोशन अरोरा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राधा कुंड में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए राधा कुंड और गौ शाला के महंत बाबा राम बालक दास ने बताया कि शनिवार को नगर निगम रुद्रपुर की टीम बिना किसी सूचना के कुंड पर जेसीबी मशीन के साथ पहुंची,

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए तेजी से कार्य करें- जिलाधिकारी……

 

और टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जिस झोपड़ी में वह रहते हैं, उसे भी तेहस नहस कर दिया गया। इसके अलावा नगर निगम ने जमीन पर लगें हरे भरे लहलहाते शागौन के पेड़ों को भी गिराने का प्रयास किया।इस बात का जब विरोध किया गया तो टीम वहां से वापस लौट गयी। महंत ने बताया कि इस दौरान नगर निगम रुद्रपुर की टीम ने वहां जमकर उत्पात मचाया, और उनका भोजन, कुछ आभूषण सहित मोबाइल फोन भी छीन लिया।जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मोबाइल फोन वापस कर दिया, लेकिन कुछ अंगूठियां वह लोग लूट कर ले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह, भाजपा नेता विकास शर्मा और प्रापर्टी डीलर रोशन अरोरा के इशारे पर निगम ने इस एक तरफा कार्यवाही को अंजाम दिया है।

 

महंत सहित भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश यादव और समाजसेवी विनोद शुक्ला ने कहा कि मेयर रामपाल सिंह अपने नजदीकी भाजपा नेता विकास शर्मा और प्रापर्टी डीलर रोशन अरोरा के साथ मिलकर इस जमीन को हड़पने का षड्यंत्र रच रहे। उन्होंने बताया कि रोशन अरोरा एक प्रारपटी डीलर है और यह दोनों मेयर रामपाल सिंह और भाजपा नेता विकास शर्मा उसके साथ मिलकर इस जमीन पर प्लाटिंग करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि विकास शर्मा और मेयर रामपाल सिंह सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नजदीकी माने जाते हैं। सत्ता के नशें में चूर यह लोग आए दिन साधू संतो का अपमान करते हैं। आपको बता दें कि बाबा राम बालक दास की कुटिया पर इस समय मेयर रामपाल सिंह का निजी वाहन चालक निवास कर रहा है। जिससे यह बात तो स्पष्ट है कि मेयर रामपाल सिंह और भाजपा नेता विकास शर्मा इस जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सांड़ से टकराए बाइक सवार, एक की मौत और दूसरा गंभीर, हल्द्वानी से अपने घर लौट रहे थे युवक

 

 

वही इस सारे मामले की जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री सहित स्थानीय प्रशासन को भी है। लेकिन इस सबके बावजूद भी प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा है। ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह और स्थानीय जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे। वही राधा कुंड बचाओ समिति के सदस्यों ने इस मामले नगर निगम के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर देने की बात कही है।इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश यादव, वरिष्ठ समाजसेवी टिवंकल शुक्ला उर्फ विनोद शुक्ला, महंत बाबा राम बालक दास, अवधेश गंगवार,विनय सरकार,निमाई, गणेश चन्द्रा,हिदा लाल, राजीव कश्यप, प्रमोद चोपड़ा, श्याम चरण, गोविंद, सचिन, रामपाल राठौर,बेला मंगल सिंह, राजेश पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply