उत्तराखण्ड ज़रा हटके सितारगंज

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे विकास कार्यों पर आपत्ति लगाने से भड़के………

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज-नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बुधवार को उप ज़िलाधिकारी कार्यालय पर अपने नगर वासियों के साथ धरना दिया उनका आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी से जन हित के निर्माण कार्यों की फाइलें मंगा कर उस पर रोक लगा दी है उनका आरोप है कि यह राजनीतिक दबाव में अधिकारी उनको जनहित के विकास कार्य नहीं करने दे रहे हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेला में कठिन ड्यूटी के साथ-साथ पौड़ी पुलिस कर रही मानवतावादी कार्य…….

पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने अपने समर्थकों के साथ आज उप जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर उप जिलाधिकारी से तुषार सैनी से इसमें हस्तक्षेप कर न्याय की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने काम ना होने पर आत्मदाह की धमकी दी है नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुवे ने आरोप लगाया है कि वर्षा काल शुरू होने बाली है

यह भी पढ़ें 👉  भारत -चीन सीमा पर LAC के पास उत्तराखण्ड के लाल शहीद…….

 

उन्होंने कहा बोर्ड में प्रस्ताव जनहित के कार्य टाइल्स रोड नाली, मिट्टी भरान का कार्य जैसे प्रस्ताव को टीएस करने के लिए लोक निर्माण विभाग खटीमा अधिशासीअभियंता मोहन चंद ने लंबे समय से प्रस्ताव की फाइलें लटका कर रखी थी जब टेंडर प्रक्रिया चालू हुई तो उन फाइलों पर आपत्ति लगा दी उन्होंने आरोप लगाया कि नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्या भी इस मिलीभगत में शामिल हैं उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी अधिकारी सरकार से वेतन लेने के बाद भी जनहित के कार्यों में रुकावट कर रहे हैं उन्होंने न्याय न मिलने पर धरना प्रदर्शन का आत्मदाह की धमकी दी है।

Leave a Reply