उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक…

ख़बर शेयर करें -

 रूद्रपुर-(एम सलीम खान) मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समिति ने पी.सी.एण्ड पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत सोनोग्राफी सेंटर के रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण किये जाने हेतु प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की। समिति द्वारा जॉच की कि नवीनीकरण हेतु आवेदन करने वाले केन्द्रों के खिलाफ किसी भी प्रकार की शिकायत तो नहीं है।

 

समिति द्वारा तीन केन्द्रों के संचालन की अनुमति हेतु सहमति व्यक्त की गई तथा 15 केन्द्रों हेतु स्वास्थ्य विभाग को केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने तथा डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित आगामी बैठक में फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। पीसी पीएनडीटी के अन्तर्गत मै.स्टार हॉस्पिटल नियर रेलवे क्रॉसिंग मैन रोड बाजपुर का नियमानुसार लाईसेंस निरस्त करने व मुकदमा दर्ज करने की सहमति दी गई।

 

यह भी पढ़ें 👉  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 03 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार......

जिलाधिकारी ने लिंग निर्धारण करने वाले केन्द्रों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने तथा इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह में सलाहकार समिति की बैठक आयोजित करने तथा जनपद में पोर्टेबल अल्ट्रासाउण्ड मशीनों पर विशेष नज़र रखने के निर्देश दिये। उन्होंने लिंगानुपात में कमी वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से सहयोग हेतु समन्वय स्थापित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।इसके पश्चात जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्ष्ता में जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें 👉  03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार......

 

जिसमें पूर्व बैठक में लिये गये निर्णयों पर की गयी कार्यवाही अनुपालन की जानकारी ली गयी। समिति द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु चार करोड़ पचास लाख छियालीस हजार नौ सौ रूपये मात्र के बजट जिसका परीक्षण मुख्य कोषाधिकारी द्वारा कर लिया गया है का अनुमोदन किया गया और चिकित्सालय में सामग्री और उपकरणों के क्रय हेतु सात लाख पिचानवे हजार चार सौ बहत्तर रूपये की धनराशि का अनुमोदन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसीएमओ डॉ.हरेन्द्र मलिक, सांसद प्रतिनिधि अतुल जोशी सहित प्रमुख अधीक्षक जेएलएन चिकित्सालय डॉ.डीएस पंचपाल सहित मंजू कैड़ा सहित समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply