रुद्रपुर- ट्रांजिट कैम्प व उसके आस पास के क्षेत्रों में सत्यापन को लेकर विगत कुछ दिनों से हो रही अनेको समस्याओ को लेकर विधायक शिव अरोरा ने ज़िले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी से उनके आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। बैठक के दौरान सत्यापन के विषय पर हो रही समस्या पर विधायक शिव अरोरा ने कप्तान को अवगत करवाया कि सत्यापन को लेकर सभी जो रुद्रपुर क्षेत्र में 2014 से पहले के निवासी हैं या फिर उसके बाद किराएदार के रूप में रह रहे हैं
सभी को सत्यापन के नाम पर हो रही समस्या जिसको लेकर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है, वही विधायक शिव अरोरा ने जिले के कप्तान से इस के समाधान हेतु वार्ता की जिसपर कप्तान मंजूनाथ टीसी ने सत्यापन को लेकर निर्देश किया 1 जनवरी 2014 से पहले से जो रुद्रपुर का निवासी हैं, उसका सत्यापन यदि जरूरी है तो स्थानीय यही के थाने से किया जायेगा ओर किरायेदारों के सत्यापन विषय पर एक सप्ताह का समय दिया गया ,
सिडकुल क्षेत्र में नोकरी या अन्य कार्य करते हैं वह इस एक सप्ताह की अवधि में अपने क्षेत्रों से सत्यापन करवाकर अवश्य ले आये । वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से पुराने समय से रह रहे लोगो को सत्यापन के नाम पर बे वजह परेशान नही किया जायेगा , उन्होंने कहा सत्यापन को लेकर लोगो मे तनाव की स्थिति बनी हुई थी जिसमे इस आदेश के बाद राहत मिलेगी। विधायक बोले उनका प्रयास रहता है जनहित के मुद्दों को लेकर सदैव उनका आम जन को समस्या न हो ।
निश्चित रूप से हमें उम्मीद हैं सत्यापन आने वाले समय मे सत्यापन जैसे विषय पर कोई समस्या नही आयेगी । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, पार्षद शिव कुमार गंगवार, कैलाश राठौर, डी के गंगवार, मदन दिवाकर, दीपक दिवाकर, विद्या सागर, मनोज मदान आदि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें