रूद्रपुर- लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मेयर रामपाल सिंह ने शहर के विभिनन वार्डो में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जल निकासी के लिए निगम कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। दो दिन से हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये अलअर् को देखते हुए मेयर रामपाल ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 5 मुऽर्जी नगर, वार्ड नंबर 6 जगतपुरा , वार्ड नंबर 39 जगतपुरा पूर्वी आदि निचले स्थानों पर पार्षद निमित शर्मा एवं मंडल महामंत्री राधेश शर्मा एवं वार्ड वासियों के साथ जल भराव का स्थलीय निरीक्षण किया। मेयर ने भारी वर्षा के कारण अत्यधिक जलभराव होने की स्थिति में लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया।
मेयर ने कहा कि नगर निगम जलभराव से निपटने के लिए अपने सतर से प्रयास कर रहा है लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वार्ड 16 से उततर प्रदेश को जाने वाली कल्याणी नदी की जेसीबी से तली झाड़ सफाई करायी गयी जिससे इस बार जलभराव से राहत मिली है। मेयर ने नगर निगम कर्मियों से बरसात की चेतावनी को देखते हुए सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल को रेस्क्यू टीम बनाने एवं टोल फ्री नंबर जारी करने के साथ साथ पर्यावरण मित्रों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दियें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें