क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रम्पुरा चौकी क्षेत्र में अनिल कोली व उसके साथियों पर अभियुक्त – विकास गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश गुप्ता नि0 वार्ड नं0 21 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उ0सिं0नगर उम्र 22 वर्ष 2- अजय गुप्ता S/O महेंद्र गुप्ता नि0 वार्ड नं0 21 रम्पुरा थाना रुद्रपुर जनपद उ0सिं0नगर उम्र 23 वर्ष

 

3- विवेक गुप्ता उर्फ वान्टेड पुत्रपप्पू गुप्मा निवासी वार्ड नं0 07 काली मंदिर के पास रम्पुरा थाना रुद्रपुर उम्र 19 वर्ष 4- अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता नि0 वार्ड नं0 21 रम्पुरा  रुद्रपुर जनपद उ0सि0नगर उम्र 19 वर्ष 5- चंचल कश्यप S/O राजू कश्यप नि)

 

वार्ड नं0 23 रम्पुरा PS रुद्रपुर जनपद उ0सि0नगर उम्र 23 वर्ष बादी पप्पू कोली पुत्र जय नारायण निवासी वार्ड न0 21 रम्पुरा रुद्रपुर ने बंदूक से जान से मारने की नियत से तथा ईट व पत्थरो से पथराव किया था। जिसमें अनिल कोली, संजू, रिंकू, शंकर लाल व कुन्ती देवी निवासीगण रम्पुरा को फायर के छरे लगे थे व चोटे लगी थी।

 

आपको बता दे रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया आपको बता दे कि वादी पप्पू कोली की तहरीर पर पंजीकृत किया गया। घटना को अंजाम देकर अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया ।

 

पुलिस टीम द्वारा शैल भवन के सामने गंगापुर रोड से वाछित अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त पोनिया बंदूक को अभियुक्त विकास गुप्ता की निशाननदेही पर उसके घर रम्पुरा से एक अदद पोनिया एक नाली बंदूक और एक खोखा कारतूस सहित बरामद किया। अभियुक्त विकास गुप्ता के विरुद्ध नाजायज बंदूक की बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!