कोटद्वार- उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के काशीरामपुर में नगर निगम कोटद्वार द्वारा संचालित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं सहित अन्य सुविधाओं की स्थिति का गहराई से अवलोकन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गोवंश भारत की आत्मा है व भारतीय संस्कृती में पुज्य भी है इनके संरक्षण से ही धरती की उपजता बनी रहती है साथ ही प्रकृति का संवर्धन भी होता है ,
आज गोवंश के गोबर व गोमुत्र से अनेक ओषधियां व उत्पाद बनाये जा रहें जिनका समाज में चलन भी बढ़ रहा है निरीक्षण के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले गौशाला के आस-पास बह रहे गंदे नाले की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नाले की सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उनका कहना था कि “स्वच्छता हमारे समाज की नींव है। यदि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ नहीं रखेंगे, तो इसका प्रभाव न केवल मानव जीवन पर, बल्कि पशुओं की सेहत पर भी पड़ेगा।”
ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों निर्देश दिये कि गौशाला के भीतर की नियमित रूप से सफाई की जाए और आवश्यकतानुसार कीटनाशक का छिड़काव भी किया जाए, ताकि गायों का स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके व उनका सही ढंग से पालन-पोषण भी हम कर सके , ये हमारी सामुहिक जिम्मेदारी भी है इसके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष ने गर्मियों के मौसम में गायों को राहत प्रदान करने के लिए गौशाला में पंखे लगाने की आवश्यकता भी जताई।
उन्होंने सुझाव दिया कि पंखों की स्थापना के लिए जल्द से जल्द उपाय किए जाएं, ताकि गायों को गर्मी से राहत मिल सके। उन्होंने कहा, “हमारे पशुओं के लिए आरामदायक वातावरण बनाना हमारे लिए महत्वपूर्ण है, ताकि वे स्वस्थ व प्रश्न रह सकें।” निरीक्षण के बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें गौशाला के समुचित संचालन के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई।
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से गौशाला की स्थिति का अवलोकन करें और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान तत्काल करें। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वासन दिया कि सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा और गौशाला की स्थिति में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस निरीक्षण के दौरान, विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की। उन्होंने गौशाला के महत्व और स्थानीय समुदाय पर इसके प्रभाव के बारे में चर्चा की।
उन्होंने कहा, “हमें मिलकर काम करना होगा ताकि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण कर सकें।”इस दौरान राकेश मित्तल ,नंदकिशोर कुकरेती ,नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, तहसीलदार उपाध्याय सचिन ,अंकित विक्रांत, प्रकाश ढूंडियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें