उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

प्रदेश में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत किया गया शुभारम्भ….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-रविवार को अपनी धरोहर संस्था जिसके प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया व सचिव विरुष भट्टल,के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत रुद्रपुर में कौशल्या इनक्लेव में संस्था के प्रदेश सलाहकार दिवाकर पाण्डे व जिला संयोजक राजेन्द्र बोरा के नेतृत्व में व जिला जज प्रेम सिंह खीमाल, नगर निगम रूद्रपुर के महापौर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, न्यामुण्डा हॉस्पीटल काशीपुर के एम०डी० यशपाल रावत जी के द्वारा शुभारम्भ किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

इस अवसर पर महिलाओं की ने भी उत्तराखण्ड की पारम्परिक वेषभूषा में बढ़चड़ कर भाग लिया। कौशल्या इनक्लेव के सैकड़ों निवासियों ने वृक्षारोपण किया, शैल सास्ती सांस्कृतिक समिति के सभी पदाधिकारी, अध्यक्ष गोपाल गोपाल पटवाल, दिनेश वम, डी० के० दनाई राजेन्द्र बोरा, हरीश दनाई प्रदेश काडपाल हरीश मिश्रा, कीर्तिनिश्चि शर्मा राजेन्द्र बलौदी, भाएकर जोशी, सी०बी० घिडियाल, सतीश लोहनी, प्रमोद पाजे, प्रदीप श्रीवास्तु आशा लोहनी, विमला मिश्रा,

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

 

विनीता पाण्डे, इन्डा पाण्डे, मीनाक्षी मित्रा नीलम काण्ड्रपाल, मन्जू दनाई, चन्द्र बम, डॉ- दिनात वाडपाल, दीपा जोशी सरोज जोगी, आदि के अलावा कौगुल्या के आर० के० मौर्य, राकेश लंबद दिनेश सत्यबली, आलोक राप, संदीप भाल्याल, ईश्वर चन्द्र भट्ट, गनना, ए० के० पाण्डे, आर० के० गुप्ता, हेमेन्द्र जेमबार, शिवपाल आशी, जीवनव रमेश चन्द्र मिश्रा, विकास शर्मा आदि ने प्रमुखता से भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया बच्चों में निश्चल पाण्डे, युक्ता भट्ट, हार्दिक पाण्डे, जितांश, हार्दिक बम बेहरू विशाल मेहरा ,बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply