Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

भूमि पूर्णतः सुरक्षित व संरक्षित हो और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- भूमि पूर्णतः सुरक्षित व संरक्षित हो और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। यह बात अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने सरकारी भूमि प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों तथा कर्मचारियों हेतु जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित परिसम्पत्तियों की सभी आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही पॉलिगन भी तैयार करना सुनिश्चित करें।

 

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि परिसम्पत्तियों की अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति मौके पर जाकर ही भरी जाये और अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति भरने में किसी भी प्रकार की कौताही न हो। बैठक में जीआईएस एक्सपर्ट डॉ.तनसीर आलम खान ने पैम पोर्टल पर विभिन्न अधिकारियों की आईडी तैयार करने, लोगइन आईडी तथा पासवर्ड जनरेट करने, परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित जानकारियां अपलोड करने, अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति,

 

पोलीगन तैयार करने, अपलोड सूचनाओं में संशोधन सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, मनीष बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी, केएस सामन्त आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!