उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर ज़रा हटके

ऑपरेशन मुक्ति टीम,सेवा समिति चाइल्ड लाइन ने भिक्षा नही शिक्षा दे के बारे में दी जानकारी….

ख़बर शेयर करें -

 

ऊधम सिंह नगर-बुधवार को ऑपरेशन मुक्ति टीम रूद्रपुर व कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन 1098 ऊधम सिंह नगर द्वारा टीम के द्वारा मार्केट व गांधी पार्क रुद्रपुर में लोगों के बीच में जाकर बच्चो को भिक्षा नही शिक्षा दे के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया की अगर कोई बच्चा भीख मांगता है

 

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार…..

तो उसे भीख ना दे कर शिक्षा से जोड़े साथ ही भीख मांगते हुए बच्चे दिखने पर पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 व चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर कॉल कर जानकारी दे । टीम के द्वारा रैली निकाल कर भी लोगो को जागरूक किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी में 16 तक रोजाना साढ़े पांच घंटे होगी बिजली कटौती

 

इस दौरान सब इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, कांउस्टेबल जगदीश सिंह अधिकारी,प्रदीप कुमार, रेखा डालाकोटो,चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो, टीम मेम्बर नंदिनी वर्मा ,अंशुल कपूर , पुरूष, बच्चे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply