
रुद्रपुर- स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में जनपद के विभिन्न कार्यालयों पूर्वाह्न 11:00 बजे दो मिनट का मौन रखा गया और निर्धारित समय पर विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य कार्य एवम गतिविधियां रोक दी गई।
विकास भवन सभागार में सामूहिक मौन में प्रभारी जिलाधिकारी विशाल मिश्रा,नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित अधिकारी व कर्मचारी तथा जिला कार्यालय में अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट डॉ. अमृता सिंह सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।

