उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

भूमि पूर्णतः सुरक्षित व संरक्षित हो और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- भूमि पूर्णतः सुरक्षित व संरक्षित हो और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। यह बात अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी ने सरकारी भूमि प्रबन्धन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों तथा कर्मचारियों हेतु जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित परिसम्पत्तियों की सभी आवश्यक सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड करने के साथ ही पॉलिगन भी तैयार करना सुनिश्चित करें।

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि परिसम्पत्तियों की अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति मौके पर जाकर ही भरी जाये और अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति भरने में किसी भी प्रकार की कौताही न हो। बैठक में जीआईएस एक्सपर्ट डॉ.तनसीर आलम खान ने पैम पोर्टल पर विभिन्न अधिकारियों की आईडी तैयार करने, लोगइन आईडी तथा पासवर्ड जनरेट करने, परिसम्पत्तियों से सम्बन्धित जानकारियां अपलोड करने, अक्षांशीय व देशान्तरीय स्थिति,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

 

पोलीगन तैयार करने, अपलोड सूचनाओं में संशोधन सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, मनीष बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, खण्ड विकास अधिकारी शेखर जोशी, केएस सामन्त आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply