
काशीपुर – नगर निगम क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में महापौर दीपक बाली ने पूरी ताकत लगा रखी है। उन्होंने ऐसे ऐसे स्थानो पर सड़कों का शिलान्यास किया है जहां के लोगों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके यहां भी कभी सड़के बनेगी। शिलान्यास की गई सड़कों की लागत करीब पौने दो करोड रुपए है। महापौर दीपक बाली ने वार्ड नंबर 11 में अलीगंज रोड पर कोका कोला एजेंसी से डी ए वी स्कूल के गेट तक इसी वार्ड में तारावती स्कूल के गेट से आंसू के मकान तक वार्ड नंबर 14 में आजाद नगर में त्रिवेंद्र चौहान के मकान के सामने से गोल्डी के मकान तक इसी वार्ड में पप्पू के मकान से मंदिर को लेते हुए राजकुमार के मकान तक तथा वार्ड 21 में कमल कुमार के मकान से मकसूद के मकान तक वार्ड नंबर 4 श्यामपुर में सविता के मकान से शिवम के मकान तक इसी वार्ड में सुधीर सिंह के मकान से कल्याण सिंह के मकान तक नवल किशोर बहादुर के मकान से अमन के मकान तक तथा वार्ड नंबर एक में लाइन पार में बलवीर के मकान से प्रमोद के मकान तक एवं वार्ड नंबर एक में ही आनंद बल्लभ जोशी व चंद्र सिंह सुगडा के मकान के पास क्षतिग्रस्त नाली व सड़क मरम्मत वीरेंद्र रावत दिवाकर व शोभा के मकान के पास व मधुर विद्या मंदिर रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण नवीन जोशी के मकान से हरी नेगी के मकान तक सीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण एवं द्वारकाधीश मंदिर के पास नाले पर पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इससे पूर्व बाली वार्ड नंबर 5 में ओम विहार कॉलोनी में जागेश के मकान से चेतराम के मकान तक वार्ड नंबर 5 में ही विमल कांडपाल के मकान से राजेश यादव के मकान तक दुर्गेश कुमार वास्तव के घर से चंदन के घर तक खड़कपुर देवीपुरा में चामुंडा मंदिर के पास तुलाराम के मकान से खन्ना जी के मकान वार्ड नंबर 10 में लाइन पार टंकी वाली रोड पर राजकुमार के मकान से जयंत के मकान तक वार्ड नंबर 10 में ही वैशाली कॉलोनी में त्रिमूर्ति जी के मकान से देवानंद गिरी के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण तथा इसी वार्ड में वैशाली रोड पर गोरी स्वीट्स से एल डी मिश्रा के मकान तक सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने सड़कों का शिलान्यास करते हुए इन क्षेत्रों के लोगों से अनुरोध किया कि वें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगाह रखें और यदि कहीं कोई कमी पाएं तो उसके संबंध में अवगत कराएं। इनके अलावा भी बाली ने पांच और सड़कों का शिलान्यास किया। इन सभी सड़कों की लागत लगभग पौने दो करोड़ रुपए है। शिलान्यास कार्यक्रमों में समरपाल चौधरी जसवीर सिंह सैनी वार्ड पार्षद बीना नेगी सीमा सागर ममता कुमारी प्रिंस बाली हुसन जहां शक्ति केंद्र संयोजक प्रकाश नेगी सोनू चौहान आरेन्द्र वर्मा वीर सिंह चौहान कमल राही बूथ अध्यक्ष पवन कुमार अजय चौधरी मनोज बाली कांति बल्लभ राम सिंह मनजीत कौर मेजर सिंह बंशीधर जोशी नंदन रावत अशोक मनीष, मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह कल्पना राणा हिमांशु राणा हुकम सिंह मित्तल देवेंद्र आकाश गर्ग घनश्याम सैनी सचिन अग्रवाल रामवीर चौधरी सुखवंत सिंह अजय पुत्तन शेर सिंह डालचंद रविंद्र चौहान सुरेंद्र राजीव खरबंदा रामवीर सिंह लोकेंद्र मोहम्मद हबीब गुलशेर अली अकरम आरिफ मकसूद अली सहित सैकड़ों स्त्री पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे जिन्होंने महापौर दीपक बाली का शानदार स्वागत किया और उनका आभार जताया।
