उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर क्राइम

नशा तस्करों के विरुद्ध जनपद पुलिस का अभियान जारी हैं  गदरपुर क्षेत्र में 1 अभियुक्त से 240 ग्राम चरस बरामद….

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष गदरपुर के दिशानिर्देशन में थाना गदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध व्यक्ति के वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे हैं

अभियान के तहत 23-11-22 को पुलिस टीम द्वारा पीपलिया नं0 02 शिव मंदिर के पास फील्ड से एक व्यक्ति जो पुलिस को देकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे रोका और पूछताछ की तो पता लगा की व्यक्ति के द्वारा अपना नाम साधन मण्डल पुत्र घीरेन्द्र मण्डल निवासी पिपलिया नं0 02 शिव मंदिर के पास थाना गदरपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र- 55 वर्ष बताई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

 पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा खुद के पास चरस बताई है। इस पर विधिनुसार उक्त व्यक्ति की तलाशी क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के समक्ष ली गई तो इनके कब्जे से 240 ग्राम चरस व पन्नी सहित वजन 243 ग्राम चरस नाजायज और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को धारा 8/20 NDPS Act  के तहत गिरफ्तार कर लिया गया हें और इनके विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR  नंबर 288/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉   वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई" अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े…….

Leave a Reply