उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

अवैध हथियारों सहित पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार….

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंह नगर महोदय के अवैध असलाहों की बरामद के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय के निर्देश में अवैध अस्लाहों की बरामदगी हेतु थाना नानकमत्ता में थानाध्यक्ष नानकमत्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पेयजल संकट पर जल संस्थान के ईई को घेरा.....

उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24/06/2022 को ज्ञानपुर गौड़ी निहाई नदी के किनारे नानकमत्ता • मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मलकीत सिंह उर्फ शेरु पुत्र महेन्द्र सिंह नि0- चैतवाखेड़ा नानकमत्ता थाना नानकमत्ता को मौके पर (01 अदद बन्दूक 12 बोर बन्दुक व 01 अदद 12 जिन्दा कारतूस से बरामद हुई अभियुक्त के विरुद्ध थाना नानकमत्ता पर FIR NO- 151/2022 धारा 3/25 A ACT पंजीकत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

गिरफ्तार अभियुक्त
1- मलकीत सिंह उर्फ शेरु पुत्र महेन्द्र सिंह नि0- चैतुवाखेड़ा नानकमत्ता थाना नानकमत्ता

बरामदा माल
1- 01 अदद बन्दूक 12 बोर बन्दुक

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

2- 01 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस

आपराधिक इतिहास
पंजीकृत अभियोगों के अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply